धौलपुर। रिपोर्ट टाइम्स।
मारवाड़ मोटर्स धौलपुर से करीब डेढ़ साल पहले एक किसान ने नया मैसी ट्रैक्टर खरीदा था. बार-बार खराबी आ रही थी. अब तक ट्रैक्टर चार बार खराब हो चुका था. ट्रैक्टर गारंटी समय में होने के बाबजूद मारवाड़ मोटर्स एजेंसी वालों ने किसान युवक से ट्रैक्टर को सही करने के बदले पैसे लिए. अब 5वीं बार ट्रैक्टर में खराबी आ गई, जिससे तंग आकर युवक ने ट्रैक्टर को मारवाड़ मोटर्स एजेंसी धौलपुर के बाहर खड़ा कर उसमें आग लगा दी. इस घटना से एजेंसी में अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में एजेंसी के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
पीड़ित जीतू ने बताया कि अब तक ट्रैक्टर 4 बार खराब हो चुका है, जिसके गारंटी समय में होने के बाद भी मारवाड़ मोटर्स एजेंसी वालों ने सही करने के रुपये लिए. अब 5वीं बार ट्रैक्टर फिर से खराब हो गया है. परेशान होकर आज मैंने एजेंसी के बाहर ट्रैक्टर को खड़ाकर उसमें आग लगा दी.
जानकारी के अनुसार जीतू पुत्र भीकम सिंह ठाकुर निवासी मुरावली थाना कंचनपुर, बाड़ी, जिला धौलपुर ने बताया कि वह किसान है. उसने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व खेती-बाड़ी का काम करने के लिए मारवाड़ मोटर्स धौलपुर एजेंसी से नया मैसी ट्रैक्टर खरीदा था. लगातार ट्रैक्टर में खराबी आ रही थी. कभी ट्रैक्टर की क्लच प्लेट खराब हो जाती, तो कभी काला धुंआ देने लगता, तो कभी ट्रैक्टर के इंजन में खराबी आ जाती.
जीतू ने बताया कि ‘मैं लगातार ट्रैक्टर की टाइम से किश्त भर रहा हूं. बार बार ट्रैक्टर खराब हो रहा है, जिसे ठीक करने के लिए एजेंसी वालों को पैसे देने पड़ रहे हैं. इतने पैसे मैं कहां से लाऊं, जबकि ट्रैक्टर गारंटी पीडियड में हैं.