REPORT TIMES
चिड़ावा । 28 जुलाई। वैक पीपुल काउंसिल एवं इंटरनेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी अमेरिका द्वारा भोपाल में आयोजित एक समारोह में पत्रकार व लेखक डॉ. शम्भू पंवार को गांधी सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

भोपाल के आर के रेजेन्सी होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिनेता राजपाल यादव, फिल्म प्रोड्यूसर, डॉ.सौरभ पांडे व दैनिक नई दुनिया भोपाल के स्थानीय संपादक संजय मिश्रा, मिसेज इंडिया पूजा निगम ने डॉ शम्भू पंवार को गांधी सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानि किया। डाॅ पंवार को सम्मान मिलने पर पत्रकारों, लेखको व गणमान्य जनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुऐ उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisement