REPORT TIMES
चिड़ावा-महालक्ष्मी धाम सनातन आश्रम पोद्दार पार्क के साधक एवम पुजारी स्व.जगदीश प्रसाद शर्मा सेहिरामका की पुण्य स्मृति में महालक्ष्मी धाम महिला मंडल के द्वारा हरी किर्तन कर पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई व श्रद्धांजलि दी गई।
ज्ञात है स्व.जगदीश प्रसाद शर्मा पिछले कुछ वर्षो से मंदिर में ही रहकर भगवान की आराधना के कार्य में लगे हुए थे। मंगलवार को मंदिर में ही उनका निधन हो गया।
हरि किर्तन कार्यक्रम में द्रोपदी शर्मा, रिशु महमिया, संतोष भारतीय, निर्मला शिवनिवाला, रेखा चांगिल, सुमन सोनी, आशा सोनी, उमा शर्मा, राजकुमारी तिवाड़ी, सीमा अग्रवाल, निशा शर्मा सहित कई महिलाए मौजूद रही।