REPORT TIMES
झुंझुनूं जिले की 16 सरकारी कॉलेज में शोध-विकास केंद्र और पूर्व विद्यार्थियों की एल्यूमिनी गठित होंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत यह अनिवार्य होगा। इनके बगैर राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन परिषद (नैक) की ग्रेडिंग नहीं मिलेगी। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने सभी प्राचार्यों को पत्र भेजकर पालना करने के निर्देश दिए हैं। RR मोरारका कॉलेज के प्राचार्य यसपाल भांबू ने बताया कि कॉलेज एल्यूमिनी का गठन किया जा चुका है। शोध विकास केंद्र शुरू करने की तैयारियां की जा रही है। कॉलेज में शोध गाइड है, यहां शोध कार्य चल रहा है।
कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेजों को दिए निर्देश
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में शैक्षिक शोध-विकास तथा नवाचार पर जोर दिया गया है। खासतौर पर यूजीसी की नैक ग्रेडिंग के लिए भी यह अनिवार्य है। इसमें सामाजिक और स्थानीय विकास के मुद्दों, राज्य-राष्ट्रीय स्तर के मामलों पर पॉलिसी बनाने तथा सुझाव देना शामिल किया गया है। शिक्षा मंत्रालय के पत्र के बाद कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने सभी कॉलेजों में शोध-विकास केंद्र बनाने को कहा है।
जिले की यूजी-पीजी कॉलेज में पूर्व विद्यार्थियों की एल्यूमिनी का गठन जरूरी होगा। आरआर मोरारका कॉलेज के प्राचार्य यशपाल सिंह भाम्बू ने बताया कि एल्यूमिनी गठन कर लिया गया है। राजस्थान सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट-1958 के अन्तर्गत पंजीयन करवाया गया है। पूर्व विद्यार्थियों से निर्धारित अवधि में वेबिनार अथवा सेमिनार- कार्यक्रमों के जरिए कॉलेज और शैक्षिक विकास पर चर्चा की जाएगी।