REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के मुख्य बाजार स्थित चौरासिया मंदिर में श्रावण के तीसरे सोमवार को बावलिया बाबा की साधना स्थली पर महिला सत्संग मंडल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिव – पार्वती की नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया।

दोपहर बाद हुए समारोह में शिव बनी अर्चना सैनी और पार्वती बनी कल्पना चौरासिया ने बेहद मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान महंत विनोद चौरासिया , पूनम चौरासिया, रेखा शर्मा, कांता मिश्रा, राजकुमारी तिवाड़ी, विमला शर्मा, शशि जोशी, सरोज मोदी, संतोष मोदी और समस्त महिला मंडल की सदस्य मौजूद रहीं।

Advertisement