Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरें

लोहिया स्कूल में टॉपर्स का सम्मान

REPORT TIMES
चिड़ावा। लोहिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  जुलाई माह में आयोजित एम टी एस के क्लास टॉपर्स का सम्मान समारोहपूर्वक किया है। समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक जगपाल सिँह यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध निदेशक रामसिंह  नेहरा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, सचिव प्रदीप नेहरा, ममता नेहरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझाड़िया थे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने अपनी क्लास में प्रथम रहे हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के 146 छात्र छात्राओं को  प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में 12 विज्ञान से मनदीप, सोनिका, प्रिया, नितिन, चंचल, कल्पना, सोनू धनखड़,12 वाणिज्य से आयुषी  शर्मा, कोमल निर्वाण, निशांत,12 कला  से कीर्ति, प्रियांशी, मुस्कान, वेदांशी 11 विज्ञान से प्रतिभा, कोमल, अनीता, चेतना, रितिका, अंशु यादव, 11 कॉमर्स  से ख़ुशी गुप्ता, अंशु,11 कला  से रिंकू, साक्षी, सीमा, अजवीना कक्षा 10 से राधिका, नीरज, ख़ुशी, अदिति सलोनी, राहुल, योगेश, अपनी अपनी कक्षा और वर्ग में प्रथम आये। इस अवसर पर एकेडमिक हैड आर  सी मिश्रा, पूर्णमल गजराज, गुलजार ख़ान, कन्हैयालाल लाठ, ओमप्रकाश बड़वर, राजकुमार, अश्वनी सैनी, संदीप  रोहिला, विकास झाझड़िया, सुरेश  भालोठिया, सुरेश  यादव, राकेश  मान, मांगे लाल सहित समस्त विद्यार्थी और स्टॉफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कविता  सोनी और विमलेश जांगिड़ ने किया।
Advertisement

Related posts

कल से चुनाव प्रचार में उतरने जा रहीं मायावती, MP-राजस्थान में किसका खेल बिगाड़ेगी BSP

Report Times

साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की दोहित्री को मिला सर्वोच्च एकेडमिक स्तर के लिए अवॉर्ड

Report Times

LSG vs RCB: विराट-राहुल की टीम में भिडंत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, देखें संभावित प्लेइंग XI

Report Times

Leave a Comment