REPORT TIMES
राजस्थान में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होने है ..छात्रसंघ चुनाव में उम्मीदवारों को आयु सीमा में दो साल की छूट दिए जाने की गुहार लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका पर आने वाले सप्ताह में सुनवाई होगी।छात्र संजय चेची ने याचिका में कहा कि दो साल से कोविड के कारण चुनाव नहीं हुए हैं।
ऐसे में चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए अधिकतम आयु सीमा में दो साल की छूट दी जानी चाहिए। छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिकतम 25 वर्ष आयु वाले छात्र ही नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वह इतिहास विभाग का नियमित छात्र है और उसकी आयु 26 वर्ष हो गई है। ऐसे में वह चुनाव में शामिल नहीं हो सकता। यदि 2021-22 में चुनाव हुए होते तो वह चुनाव लड़ पाता। छात्र ने इस संबंध में पहले कुलपति और राज्य सरकार को ज्ञापन दिया था लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होने पर उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।