REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की पिलानी रोड स्थित गुरु हनुमान व्यायामशाला में जड़ी बूंटी दिवस पर पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी सुरेश शर्मा थे। अध्यक्षता पर्यावरण प्रेमी जय सिंह झाझड़िया ने की। विशिष्ट अतिथि पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी पवन कुमार और पर्यावरण प्रेमी बीरबल सिंह चौहान रहे। इस दौरान वक्ताओं ने जड़ी बूटियों के महत्व पर प्रकाश डाला।

वहीं इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट सुदेश बेरला व कास्य पदक विजेता संदीप कुमार बलौदा ने अद्भुत योग कलाओं की शिव तांडव पर प्रस्तुति देकर सभी मौजूद लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम के तहत 101 पौधे भी अतिथियों और उपस्थित लोगों ने मिलकर लगाए। सभी ने पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में बजरंगलाल शर्मा, कैलाश चंद्र जलिंद्रा, नरोत्तम लाल मोदी, डा. गणेश चेतीवाल, सुलोचना शर्मा, लक्ष्मी सैनी, ओमप्रकाश स्वामी सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।

Advertisement