REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में नगर संत के रूप में पूजित परमहंस पं. गणेश नारायण बावलिया बाबा के समाधि स्थल पर हिन्दु जागरण मंच की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन में बिसाऊ के संत रविनाथ महाराज के सानिध्य में हुए आयोजन में विक्की हर्षवाल ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई। हनुमान चालीसा के साथ ही मधुर भजनों पर श्रद्धालु झूमने लगे। गौरक्षा दल के जिला संयोजक प्रवीण स्वामी का भी स्वागत किया गया।

इस दौरान विनय सोनी, बाबूसिंह राजपुरोहित, रमेश स्वामी, राजेश दहिया, जय सिंह माठ, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, आशीष जांगिड़, पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा, शम्भू पंवार, हुक्मीचंद लाम्बीवाला, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट चिडा़वा तहसील प्रभारी रजनीकांत मिश्रा ,पार्षद सत्यपाल जांगिड़, देवेन्द्र सैनी, अभिषेक पारीक, विकास कस्वा, अशोक शर्मा, महेंद्र मोदी, विहिप मंत्री सुनील सिद्दड़, रवि शर्मा, मुकेश खंडेलवाल, सुभाष पांडे, महेंद्र भारतीय, नरेंद्र गिरधर, इंद्र सूरजगढ़िया सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement