REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा शहर के वार्ड न. 40 में बाईपास पर बने मुक्तिधाम की काया कल्प की जा रही है। मुक्तिधाम के विकास की मुहिम में पार्षद और वार्डवासी जुटे हैं। इसी के तहत यहां इंटरलॉक कार्य का शुभारम्भ पार्षद रमाकांत महरानिया और रणधीर ने किया । पार्षद रमाकांत ने बताया की मुक्तिधाम को स्वच्छ और सुवस्थित करने के लिये प्रयास किए जा रहे हैं।

मुक्तिधाम में समाजसेवी और नगरपालिका के सहयोग से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इंटरलॉक से खरपतवार और अनावश्यक घास से छुटकारा मिलेगा। पार्षद ने बताया कि इस कार्य पर लगभग 5 लाख की लागत आएगी। इस अवसर पर एडवोकेट उम्मेद बडबर, लीलाधर महरानिया, जगदीश, मनीजत बिल्ला, बुधराम, विजय, बिल्ला सहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Advertisement