REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा जन कल्याण सेवा संस्थान व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चिड़ावा ओर पौधारोपण गतिविधि के तहत बाबा बावलिया की तपोस्थली भगिनिया जोहड़ में 5000+ से अधिक पौधे लगाने के अभियान से जुड़कर आज 2100 पौधे लगाए गए। एबीवीपी जयपुर प्रांत सह संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह ने कहा कि विकासार्थ विद्यार्थी वृक्षारोपण अभियान के तहत एक करोड़ से अधिक पौधे देश भर में एबीवीपी लगा रही है। कार्यक्रम में बतौर अतिथि उद्यमी हुक्मीचंद लाम्बीवाला, संजय थालौर, डॉ. महेंद्र नेहरा, विकास कुलहरि और शिक्षाविद डा. मनीष जांगिड़ मौजूद रहे।

संस्थान के सदस्य मनोहरलाल जांगिड़ ने मंच संचालन किया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं व जेएलके स्कूल के सैंकड़ो बच्चों, न्यू शेखावाटी डिफेंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने श्रमदान किया व पौधे लगाए।कार्यक्रम में चिड़ावा जनकल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविकांत शर्मा ने आभार जताया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद विभाग संगठन मंत्री समशेर सिंह, कैलाश मेघवाल, राजेश गोदारा, उम्मेद भूकर, पुनीत बड़गुजर, विकास कस्वा, रजनीश कुमावत, हेमंत सैनी,भवानी सिंह, निखिल मावण्डिया, हिमांशू, सुमित सोनी, विशाल भारतीय, विक्की हर्षवाल, पुष्पा भगेरिया, अंजू वर्मा, प्रशान्त चौमाल, अनुराग जोया, राजेश स्वामी, रमेश स्वामी, विनय सोनी, संस्थान सचिव आशीष जांगिड़ सहित राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement