Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीति

नगरपालिका अध्यक्ष सैनी ने बांटे पट्टे

REPORT TIMES
चिड़ावा। नगरपालिका कि ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड नं. 4,5 व 6 का शिविर कुरैशी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी की अध्यक्षता में पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर स्थल पर नगरपालिका की ओर कम 38 पट्टे वितरित किए गए। इनमें कृषि भूमि नियमन के 19, धारा 69 (क) के अन्तर्गत 16 व स्टेट ग्रांट एक्ट नियमन के 3 पट्टो का वितरण किया गया।
वृद्धजनों को घर जाकर दिए पट्टे –
नगरपालिका की ओर से वार्ड नं. 38 में सावित्री देवी पत्नी तनसुख राम नायक को चलने फिरने में परेशानी होने व पूनिया कॉम्प्लेक्स वाली गली में सरस्वती देवी पत्नी महेन्द्र कुमार को वृद्ध होने के कारण नगरपालिका चैयरमैन व अधिशाषी अधिकारी ने उनके घर जाकर पट्टा प्रदान किया।
ये रहे मौजूद – कार्यक्रम में ईओ जुबेरखान, जेईएन नवीन सैनी, नगरपालिका कर्मचारी संजय कुमार, सुरेन्द्र कांगड़ा, ओमप्रकाश सैनी, नरेन्द्र, दीपक जांगिड़, राजकुमार शर्मा, मनीष शर्मा, महेन्द्र गुरावा, रामनिवास माठ, हनुमान प्रसाद शर्मा व नरसाराम सैनी उपस्थित रहे। नगरपालिका के पार्षद निखिल चौधरी, निरंजन सैनी,सतपाल जांगीड़, लोकेश कटारिया,मदन डारा,जगदीश प्राण, गंगाधर सैनी, रमाकांत, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनियां, चरण सिंह, विमला देवी, रामजीलाल, समाजसेवी शीेशराम सैनी, दयाराम, सुशील, असलम, कुलदीप भगेरिया, फूलचंद भगेरिया, रामनिवास सैनी काफी गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

कटारिया के बाद पूनिया vs राजे! किसे मिलेगी विधानसभा में अब नेता प्रतिपक्ष की कमान?

Report Times

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने गहलोत समर्थकों को बताया ‘षड्यंत्रकारी मास्टर साहब’, बताई ये वजह

Report Times

कोडरमा : स्टाफ की लापरवाही से गई महिला की जान

Report Times

Leave a Comment