REPORT TIMES
शिवनगरी के शिवालय में आज हम हैं चिड़ावा के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक जगदीश भगवान के मंदिर में। कॉलेज रोड पर बना ये मंदिर स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है। मंदिर का निर्माण करीब 300 साल से अधिक समय पहले बाजूरामका परिवार ने करवाया। इसकी खास बात ये है कि इस मंदिर में जाने के लिए आपको 15 सीढ़ी चढ़कर जाना होगा। करीब 20 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर के ईशान कोण में शिवालय का निर्माण किया गया है।
शिवालय में दो शिवलिंग स्थापित हैं। वहीं इस मंदिर में सभा मंडप में तीन गर्भ गृह हैं। एक में राम,सीता और लक्ष्मण, दूसरे में जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा और तीसरे दरबार में सूर्य देव, गंगा मैया और नृसिंह भगवान की मूर्तियां विराजित हैं।
मंदिर के बीचोबीच बने मंडप में हाथ जोड़े हुए हनुमान जी महाराज के साथ ही कार्तिकेय, गणेशजी के अलावा समुद्र देव की मूर्ति विराजित है। मंदिर में वर्तमान में पं.अमरराज शर्मा पूजा अर्चना कर रहे हैं। उनके परिवार की सम्भवतः 7वीं पीढ़ी यहां पूजा कर रही है। पूजन के लिए ही इस परिवार को यहां लेकर आया गया था। श्रद्धा की इस डगर पर आस्था और विश्वास उमड़ता नजर आता है। कल फिर एक प्राचीन शिवालय में मिलेंगे। हर हर महादेव….