Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिराजस्थान

जगदीप धनखड़ बने उपराष्ट्रपति : हर तरफ खुशी का इजहार कर रहे लोग

REPORT TIMES

किठाना

चिड़ावा। किठाना में जगदीप  धनखड़ के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर गांव में महिलाओं और पुरुषों नेजमकर डांस किया। धनखड़ के आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग डीजे की धुन पर जमकर नाच रहे है।

देखिए वीडियो

नवीन मार्बल के सामने


इधर चिड़ावा शहर में क्षेत्र के लाडले जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
नवीन मार्बल के सामने जगदीप धनखड़ के भतीजे महेंद्र धनखड़ की अगुवाई में मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया।
वहीं ढोल – गाजे बाजे के बीच नाचकर भी लोगों ने खुशी जताई। धनखड़ पद चचेरे भाई चौधरी रामजीलाल धनखड़ ने कहा कि देश के साथ ही राजस्थान और क्षेत्र के लिए ये बड़ी खुशी की बात हैं कि एक छोटे से गांव का किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना है। देश की प्रगति में उनका बड़ा योगदान रहेगा। ऐसी आशा उन्होंने जताई। इस दौरान जयसिंह धनखड़, के एम मोदी, मनोहरलाल जांगिड़, भाजपा नगर अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, डा. महेंद्र नेहरा, पृथ्वीराज् शर्मा, सुरेंद्र राव, सुनील पचार, सुनील पंवार, मुकेश जलिंद्रा, रणवीर सिंह थालोर, नंदलाल धनखड़, महेश मोदी, मोदी कटारिया, अभिषेक बडेसरा, युसूफ अली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विवेकानंद चौक

इधर विवेकानंद चौक में विवेकानंद मित्र परिषद की ओर से विवेकानन्द सर्किल के सामने कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी मनाई। सभी को इस बात की अधिक खुशी है कि एक सौम्य मिलनसार व्यक्तित्व को उपराष्ट्रपति बनाया गया है। इस दौरान विवेकानंद मित्र परिषद के संरक्षक रोहिताश जी मेहला, बजरंग लाल मोदी, जयराम स्वामी, मनोज मान, महेश शर्मा (धन्ना), रवि भारतीय, वीरेंद्र शर्मा, संदीप फतेहपुरिया, असलम पुवाईवाला, विनय डालमिया, अरुण भीमराजका, सुनील मंड्रेलिया, बुधराम वर्मा, राज हंस शर्मा, मुकेश दरोगा आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

मणिपुर में CBI एक्शन से मची खलबली, गिरफ्तार आरोपियों को ले जाना पड़ा असम, आज से शटडाउन

Report Times

कैम्पर गाड़ी से आए, लाखों की ज्वेलरी ले भागे, गुढ़ा पुलिस ने कराई नाकाबंदी

Report Times

Viral Video: क्यों सोशल मीडिया कर रहा है इस नौजवान के जज़्बे को सलाम? जानें एक प्रेरक कहानी! Author: Ruhee Parvez

Report Times

Leave a Comment