REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा क्षेत्र के चनाना की शेखावाटी टेक्निकल डिग्री कॉलेज में स्काउट गाइड सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा ने की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्काउट गाइड सीओ सुभीता गिल , पिलानी बिट्स से कर्नल शौकत अली, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका, चिड़ावा विकास अधिकारी रणसिंह, चनाना चौकी इंचार्ज जगदीश प्रसाद व एडीओ उम्मेद सिंह थे ।
अतिथियों ने 18 छात्राओं व 11 छात्रों को जिला स्तरीय स्काउट गाइड का अवार्ड देकर के सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह द्वारा टेक्निकल शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि टेक्निकल एजुकेशन आज के समय की आवश्यकता है। टेक्निकल शिक्षा रोजगारपरक शिक्षा है। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसी समय कर्नल शौकत अली ने बताया कि टेक्निकल शिक्षा बच्चों के भविष्य लिए वरदान साबित होंगी। इस अवसर पर संस्था निदेशक सरोज कुमारी, विरेन्द्र क्यामसरिया, शीशराम धींवा, अंकिता क्यामसरिया, विकास,अजय, युधिष्ठिर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Advertisement