REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की चौधरी कॉलोनी में जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर खुशी का दौर जारी है। शहर की चौधरी रामजीलाल धनखड़ के घर पर उत्सव सा माहौल है। घर में महिलाओं का जमावड़ा रहा।
महिलाओं ने गीत गाते हुए और नाचते हुए खुशी मनाती रही। वहीं महिलाओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर भी खुशी साझा की। इस मौके ये जगदीप धनखड़ की भाभी बनारसी देवी धनखड़, प्रमिला धनखड़, कल्पना धनखड़, सरोज धनखड़, कमला ओला, सविता ओला सहित काफी महिलाएं मौजूद रही।
Advertisement