REPORT TIMES
चिड़ावा। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में आज आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी को लेकर कार्यकारिणी की मिटिंग का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तहसील प्रभारी रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि सेल्फी संग तिरंगा अभियान को हर घर तक पहुंचाने का कार्य ट्रस्ट के कार्यकर्ता करेंगे।
घर – घर जाकर रास्ट्रीय ध्वज फहराने का अभियान चलाकर तिरंगा झंडे वितरित किए जाएंगे। आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने व सेल्फी लेकर फेसबुक पर लगाने का आग्रह किया जाएगा । ट्रस्ट सचिव नवीन अरडावतिया, अविनाश अरडावतिया, गौरव शर्मा, दीपक सैन, रवि सोनी, मुकेश सैन, लीलाधर सैन, विष्णु सोनी , दिनेश सैनी , शिवकुमार अरडावतिया आदि सदस्य शामिल हुए।