REPORT TIMES
कॉमनवेल्थ गेम्स का 5वां दिन भारत के लिहाज से बेहद खास होने वाला है। चौथे दिन भारत ने 3 मेडल जीतकर अपने मेडलों की संख्या को 9 कर लिया। चौथे दिन भारत ने जूडो में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज के अलावा वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा चौथे दिन भारत बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन बाल इवेंट के फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पहले ही पक्का कर चुका है।
कॉमनवेल्थ गेम्स के 5वें दिन वह इन इवेंट में मेडल के रंग को बदलने के इरादे से उतरेगा। भारत, लॉन बाल इवेंट में पहली बार फाइनल में पहुंचा है जबकि बैडमिंटन के मिक्स्ड इवेंट में भारत के पास एकबार फिर से गोल्ड जीतने का मौका है। भारत अपने 5वें दिन की शुरुआत दोपहर 1 बजे लॉन बाल के इवेंट से करेगा जहां वुमेंस पेयर्स और ट्रिपल्स में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी।
ऐतिहासिक लॉन बाल मुकाबले में भारत ने स्वर्ण पदक जीता
भारत ने लॅान बॅाल मुकाबले में इतिहास रच दिया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका टीम को 17-10 से हरा दिया।
नयनमोनी सैकिया, पिंकी, लवली चौबे और रूपा रानी टिर्की ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस खेल में भारत का पहला पदक है।