Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीति

तिरंगा वितरण कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में बांटे तिरंगे

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के विवेकानंद चौक में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में तिरंगा वितरण कार्यक्रम हुआ। वहीं 13 अगस्त को पूर्व प्रधान मेघवाल के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली जाएगी। जो कि चिड़ावा से प्रारंभ होकर पिलानी पहुंचेगी। जिसमें शंभू पंवार, सुरेश जलिंद्रा, जगदीश प्राण, गंगाधर सैनी, रजनीकांत मान, नीतिराजसिंह इस्माइलपुर, रमेश स्वामी, चरणसिंह, रजनीकांत मिश्रा, सुरेंद्रसिंह राव, महेंद्र कुमावत, मक्खन शर्मा, सुशील डाबला, रामंचद्र शर्मा, विनोद गजराज, आशीष डांगी, विक्की सोलंकी, विजेंद्र राव, प्रदीप स्वामी, अमित शर्मा, प्रदीप गुप्ता, मिंटू लांबा, आशु स्वामी अडूका, अनिल राव, सोनू मित्तल, रोबिन गुप्ता, प्रशांत जांगिड़, आशीष केडिया, चंद्रप्रकाश फतेहपुरियां, विशाल सुलतानियां, नीरज शर्मा, दिनेश जांगिड़, अमित दायमा, विशाल जांगिड़, बबलू महरिया, प्रवीण कुमावत, महेंद्र मोदी, सचिन झाझडिय़ा, अमरसिंह कोकचा, सुभाष पंवार, विनय सोनी, सज्जन डांगी, जितेंद्र लांबा आदि मौजूद थे।
14 को निकालेंगे आजादी की गौरव यात्रा
चिड़ावा. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस की ओर से 14 अगस्त को आजादी की गौरव यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर विधायक जेपी चंदेलिया के निवास पर बैठक रखी गई। जिसमें यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर जिम्मेदारियां बांटी गई। इस मौके पर महेश कटारिया, बंटी नौवाल, मेहर कटारिया, मुकेश सैनी, पूनित रूथला, विकास जखोडिय़ा, राजकुमार फौजी, संजय नूनियां, रणवीर धायल, अभिषेक शर्मा, सुरेश डांगी ओजटू, राधेश्याम सुखाडिय़ा आदि मौजूद थे।
Advertisement

Related posts

Important news जुलाई 2022 में होगी रीट परीक्षा,

Report Times

Kacha Badam Song: ‘काचा बादाम’ से रातों रात इंटरनेट पर स्‍टार बने भुबन की सक्‍सेस स्‍टोरी, बोले उम्‍मीद नहीं थी कि ऐसे बदल जाएगी जिंदगी

Report Times

डूंगरपुर में मिला विस्फोटक धौलपुर की फैक्ट्री से अजमेर भेजा गया, कैसे पहुंचा? जांच में जुटी पुलिस

Report Times

Leave a Comment