REPORT TIMES
चिड़ावा। श्री श्याम फागो उत्सव समिति चिड़ावा की ओर से श्रावण पूर्णिमा के मौके पर खेतड़ी रोड मुक्ति धाम में गाय माता के लिए खेळ व टीन सेट की व्यवस्था की गई। इसका उद्घाटन समिति सदस्यों ने करते हुए गायों को
गुड और चना की दाल खिलाई। समिति अध्यक्ष अनुज भगेरिया ने बताया कि टिन शेड व सीमेंटेड खेळ की लागत करीब 85 हजार रुपए आई है। समिति में सबसे ज्यादा सहयोग समिति सदस्य राजकुमार जांगिड़ का रहा।
इस मौके पर समिति के सचिव आशीष अग्रवाल गाड़ाखेड़ा, वरिष्ठ सदस्य सुनील शर्मा राजकुमार जांगिड़, उपाध्यक्ष रजनीकांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश सराफ, उप सचिव नरेंद्र गिरधर, उप कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र चेजारा, उम्मेद मावण्डिया, राहुल सुल्तानिया, विनय सोनी, लोकेश शर्मा, विपिन झाझड़िया, प्रमोद चौधरी, नवीन सोनी, राजेश कुमावत, राहुल सोलंकी आदि सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement