Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिशुभारंभ

सीमेंटेड सड़क का उद्घाटन

REPORT TIMES

Advertisement

चिड़ावा। पुरानी तहसील रोड पर सेंट्रल मार्केट में गढ़वाल फैशन मार्ट के सामने नवनिर्मित सीमेंटेड सड़क का उद्घाटन पालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शीशराम हलवाई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शेरसिंह गढ़वाल ने की। विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता ओमप्रकाश ओला थे। मुख्य अतिथि समाजसेवी शीशराम हलवाई ने कहा कि नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना ही पालिका का कार्य है और फिलहाल पालिका अपना कर्तव्य पूर्णतया निभा रही है

Advertisement

Advertisement

लेकिन कुछ सार्वजनिक स्थानों पर महिला यात्रियों व दुकानदारों को लघु शंका में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जहां शौचालय का निर्माण जरूरी है। खासकर झुंझुनू रोड चुंगी नाका, सूरजगढ़ मोड़ जैसे व्यस्ततम स्थानों पर व्यापारियों व नागरिकों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय या पेशाब घर का निर्माण होना चाहिए। पालिकाध्यक्ष सैनी ने कहा कि शहर में बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं तथा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम में पार्षद निखिल चौधरी, निरंजन सैनी, लोकेश सैनी, देवेंद्र सैनी, सतपाल जांगिड़, इंद्र सिंह राठौड़, मुकेश गढ़वाल, पवन मंडेलिया, सुशील मंडेलिया, आशीष, अशोक मंडेलिया, विद्याधर, रामसिंह नूनिया, हनुमान पचार, पवन टमकोरिया, मदन मणियार, मनीष, जगदीश, सुभाष, सुनील, शेरखान, अशोक तोला, रोहताश, योगेश शर्मा, ओम प्रकाश सैनी, बशेश्वर लाल, खुशी मंडेलिया, गिन्नी भयंकर आदि नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related posts

नवलगढ़: सगी बहनों के साथ गैंगरेप मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार

Report Times

लोहिया स्कूल के 26 विद्यार्थियों को मिलेगा इंस्पायर अवार्ड

Report Times

दलित छात्र की मौत: ‘मटकी वाली बात सरासर झूठ

Report Times

Leave a Comment