REPORT TIMES
चिड़ावा बागर स्थित सेंट विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में “वर्तमान में आज़ादी का महत्व” विषय पर भाषण प्रातियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने काफी उत्साह और ओजस्वी शैली में अपने विचार व्यक्त किए। प्रातियोगिता में उमा मोदी, सरिता रोहिल्ला, और सुषमा शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रातियोगिता में लतिका लाठ व रुत्वि पारीक ने संयुक्त रूप से प्रथम , अक्षिता मित्तल ने द्वितीय व चित्रांगदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यपिका लता गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह आज़ादी हमें अपने देश के वीरों की कुर्बानियों से मिली है वर्तमान पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि वह उनके बताए मार्ग पर चल कर इसकी रक्षा करे।कार्यक्रम में प्रणय गुप्ता , अनिता लाठ, शालिनी गुप्ता, मीनाक्षी भारतीय, तृप्ति गुप्ता आदि उपस्थित थे।