Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलस्वागत

सुलोचना दीदी रिटायर हुई तो भावुक हो गए बच्चे और ग्रामीण : फूलों से सजी गाड़ी में स्कूल से घर तक छोड़ने आए ग्रामीण, महिलाओं ने गाए विदाई गीत

चिड़ावा। गांव ब्राह्मणों की ढाणी में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में 24 वर्षों से अध्यापन कार्य कर रही सुलोचना दीदी का आज रिटायरमेंट था। इस मौके पर हर कोई भावुक नजर आया। स्कूल में मैडम की विदाई के लिए विशेष समारोह का आयोजन ग्रामीणों की ओर से रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद जगदीश प्रसाद शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद द्वारिकाप्रसाद शर्मा, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंदी शर्मा, देवरोड सरपंच प्रतिनिधि अनूप नेहरा, शुभराम शर्मा थे। इस मौके पर ग्रामीणों से मिले स्नेह का आभार जताते हुए खुद टीचर दीदी सुलोचना भी भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि गांव का हर व्यक्ति और महिलाएं उनको जानती है। सबके सहयोग और बच्चों के स्नेह से उन्होंने अपनी नौकरी का लंबा समय  यहां सम्मान के साथ व्यतीत किया है।
यहां की स्मृति हमेशा उनके साथ रहेगी। ग्रामीणों की ओर से टीचर दीदी का चुनरी ओढ़ाकर, साफा पहनाकर और चुनरी ओढ़ाकर अभिनंदन किया। वहीं स्कूल प्रशासन की ओर से भी सम्मान किया गया। ग्रामीण महिलाओं ने इस दौरान विदाई गीत गाए और जब मैडम ने वहां से विदाई के लिए इजाजत मांगी तो बच्चों के साथ ही महिलाएं भी अपने आसूं नहीं रोक सकी। ग्रामीण भी भावुक नजर आए। बच्चों और ग्रामीणों के स्नेह से टीचर दीदी भी भावुक हो गई। ग्रामीणों ने फूलों से सजाई गई गाड़ी में मैडम को बैठाया और पूरे गांव में डीजे के साथ अभिनंदन यात्रा निकाली। लोगों ने पुष्प वर्षा कर रास्तों में उनका स्वागत किया। ग्रामीण गाड़ी में उनको घर तक छोड़ने भी आए। मैडम ने स्कूल में रिटायरमेंट से पहले यहां अपनी स्मृति भी छोड़ी है। उन्होंने जाने से पहले यहां पेयजल के लिए पानी की टंकी का निर्माण खुद के खर्चे पर करवाया है। इसका लोकार्पण भी कार्यक्रम के दौरान ही किया गया। कार्यक्रम में कर्ण सिंह गोदारा, सुशील शर्मा, जगदीश, सुरेश नौवाल, जितेंद्र रूंथला, अमित शर्मा, डॉ. अभिषेक, डॉ. उर्मिला, डॉ. पल्लवी, डॉ. राहुल, प्रेम गोदारा, मोहनलाल बोचीवाल, नायब तहसीलदार रमेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

बगड़ : भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत

Report Times

दूध में एक चम्मच गुलकंद मिलाकर पीने से सेहत को मिलेंगे ये गजब के फायदे

Report Times

राम-राम नहीं बोलने की सजा! दबंग ने दलित को किडनैप किया फिर पीटा

Report Times

Leave a Comment