REPORT TIMES
चिड़ावा। खुड़िया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों ने जरूरत की सामग्री भेंट की है। स्कूल प्रधानाचार्य आभा शर्मा ने बताया कि शिक्षक फतेह सिंह और रतिराम ने अपने पिता जीवनराम नारनौलिया की स्मृति में विद्यालय को इनवर्टर, बैटरी और अलमारी भेंट की है।
![](https://newsreach-publishers.s3.ap-south-1.amazonaws.com/reporttimes.in/2022/08/IMG-20220817-WA0018-300x186.jpg)
कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद, मन्दरूप, मातूराम, भागीरथ मल, रोहिताश्व, दयाराम और नारनौलिया परिवार के सदस्य आदि मौजूद रहे।
Advertisement