REPORT TIMES
चिड़ावा। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा, ग्राम पंचायत बदनगढ़ व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोवली के संयुक्त तत्वावधान में किशोरपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम पदमपुरा में 751 पौधे लगाए गए। गोवली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान ,स्कूल प्रांगण व सार्वजनिक स्थलों पर छायादार एवं फलदार 751 पौधे लगाए गए। छायादार पौधों में नीम बङी, जामुन, पीपल ,अर्जुन , बेलपत्र आदि पेड़ लगाए गए ।
कार्यक्रम में बदनगढ़ सरपंच सुमित्रा देवी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मधु शर्मा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मीर सिंह, अध्यापक रंगलाल, सरपंच प्रतिनिधि विजेंद्र, रघुवीर, रामानंद, रामनिवास शर्मा एवं डालना सेवा संस्थान के क्षेत्रीय कार्यकर्ता सूरजभान रायला ,नरेश कुमार व नवीन कुमार ने भाग लिया।
Advertisement