REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में विभिन्न स्थानों पर हुई चोरियों की 16 वारदात करने वाले दो शातिर चोर आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गए। सी आई इंद्रप्रकाश यादव ने बताया कि शहर में 21 जनवरी को वर्मा क्लोथ स्टोर पर चोरी हुई थी। चोर छत से दुकान में घुसे थे और करीब 9 हजार रुपए और अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू की। शहर के विभिन्न वार्डों और गलियों में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे। जिसके बाद पुलिस शातिरों के पीछे लग गई। आखिरकार पुलिस शातिर चोरों के करीब पहुंची और दो चोरों को धर दबोचा। सीआई इंद्रप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने बराला की ढाणी तन मैनाना हाल निवासी रोही ओजटू निवासी नवीन और संदीप उर्फ चिंकारा निवासी अरडावता को चिड़ावा शहर में धर दबोचा। वारदात में अन्य आरोपी भी शामिल हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी।
16 वारदात अब तक कबूली
पुलिस ने दोनों से कड़ी पूछताछ की जिसमें चोरों ने अब तक 16 वारदात करना कबूल कर लिया। जिसमें कबूतर खाना बस स्टैंड पर छह दुकानों में चोरी, चौधरी कॉलोनी, अरडावतिया कॉलोनी, टीवी टावर कॉलोनी, गोकुल कॉलोनी, विकास नगर, सूरजगढ़ बाईपास, सूर्य नगर सहित चिड़ावा शहर और सूरजगढ़ थाना इलाके में चोरी की वारदात करना चोरों ने कबूल किया है।
विशेष योगदान – आरोपी नवीन व संदीप उर्फ चिंकारा को गिरफ्तार कराने में कांस्टेबल अमित सिहाग और संदीप गांधी की विशेष भूमिका रही
लग्जरी लाइफ जीने के लिए की वारदातें
शातिर आरोपी चोरियों के दौरान फैशनेबल कपड़े, जूते, चप्पल भी चुराते थे। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एशो आराम की जिंदगी जीने के आदि रहे हैं। इसी के चलते उनकी नजर कई हाई फाई दुकानों पर रही। दुकानों से ना केवल ब्रांडेड जूते चप्पल चुराए बल्कि काफी कपड़े भी चुरा कर ये शातिर ले गए।
रेकी कर देते वारदात को अंजाम
शहर में लगातार वारदात करने के पीछे काफी समझदारी ये चोर दिखा रहे थे। काफी सावधानी के साथ ये चोर शाहरभर में घूमते थे और सूने ताला लगे मकानों का दिन में पता लगाने के बाद ये उस मकान पर धावा बोलते और हाथ साफ कर फरार हो जाते।
बार बार देते रहे पुलिस को चकमा
शहर में 15- 16 वारदात करने वाले चोर काफी सावधानी बरतते थे। पुलिस जब जांच में जुटती तो ये उस इलाके में जाना छोड़ अन्य दूसरे इलाके में वारदात को अंजाम देते। पुलिस का ध्यान दूसरी तरफ जाता तो ये फिर अन्य जगह वारदात कर देते। इस तरह पुलिस की नाक में भी इन्होंने दम कर दिया। लेकिन आखिरकार वर्मा क्लोथ स्टोर पर डीवीआर चुराने के बावजूद के चोर अन्य जगह तफ्तीश में पुलिस के शक के घेरे में आ गए। पुलिस के जवान सीआई के नेतृत्व में इनके पीछे लग गए। चिड़ावा शहर में घूमते हुए इनको धर दबोचा। अब इनसे अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ हो रही है।
पहले भी वारदातों में रहे शामिल
संदीप उर्फ चिंकारा पूर्व में चिड़ावा और बगड़ थाने में विभिन्न मामलों में आरोपी रह चुका है। चिंकारा काफी शातिर दिमाग है। ये आरोपी ऊंचाई पर फुर्ती के साथ चढ़ने में माहिर है। इसी के चलते इसके साथी इसे चिंकारा नाम से जानते हैं।