REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के निकट सुलताना में बिजली निगम में निजी ठेका कंपनी की एफआरटी में कार्यरत कर्मचारी की करंट से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक लाइन को ठीक कर रहा था। युवक की मौत के बाद शव को चिड़ावा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। अस्पताल में परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसरा युवक के परिजनों ने 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग रखी। पुलिस ने मध्यस्थता व समझाइस कर परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड टीम ने पोस्टमार्टम किया।

ये हुआ मामला –
जानकारी के अनुसार केहरपुरा कलां निवासी अशोक कुमार सुलताना क्षेत्र में ठेका कंपनी की एफआरटी में कार्यरत था। जो कि शाम को सुलताना-जोडिय़ा रोड पर फ्यूज बांधने के लिए गया था। मगर दूसरी लाइन का शटरडाउन लेने के कारण युवक को करंट लग गया। जिसे तत्काल सुलताना के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे चिड़ावा रैफर कर दिया। चिड़ावा में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव मोर्चरी में है।
Advertisement