REPORT TIMES
चिड़ावा। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य इस शहर के कल्याण राय मंदिर, कृष्ण गौशाला, बिहारी जी मंदिर, श्याम मंदिर, भेड़ा वाला मंदिर में भव्य आयोजन हुए। परमहंस पंडित गणेश नारायण नंदी गौ शाला में गोपाल का दिव्य श्रृंगार किया गया ।

भजनसंध्या का आयोजन रखा गया। जिसमें विक्की हिन्दू ने कान्हा एवं गौमाता के भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दी। मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें 2 टीमो गौपुत्र मंडली एवं शिक्षा लाइब्रेरी ने भाग लिया और टीम गौपुत्र मंडली विजेता रही ।

जो नन्हे नन्हे बाल गौपाल बनकर आए उन्हें भी उचित उपहार दिया गया। छोटे बच्चो ने कान्हा के चित्र बनाकर भी भेंट किए, उन्हें भी उपहार दिया गया ।व्आयोजन में मुख्य अतिथि युवा संत शिवम दास महाराज गौवर्धन से पधारे एवं स्वामी गौंसवर्धन संस्थान एवं हिन्दू जागरण मंच के महामंत्री प्रवीण स्वामी झुंझुनू से पधारे । पधारे हुए अतिथियों स्वागत महावीर सैनी , उमेद सैनी, दिनेश दाधीच, इंद्र सूरजगढ़िया ने किया।
Advertisement