REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की अडूका बाईपास पर एल आई सी ऑफिस के पास आज गोचर भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ विरोध करते हुए प्राण गंवाने वाले रणजीत सिंह गुर्जर की मूर्ति का अनावरण समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि युवा नेता रविंद्र सिंह भड़ाना थे। अध्यक्षता पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने की।
विशिष्ट अतिथि सतीश गजराज, बजरंग बराला, अनिता पूनिया, पूर्व सरपंच नागरमल आदि थे। इस मौेके पर वक्ताओं ने कहा कि अन्याय के विरोध में संघर्ष करने वाले रणजीत गुर्जर को हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान सभी ने मौन धारण कर रणजीत को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने रणजीत को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग भी रखी।