REPORT TIMES
राजस्थान विश्वविद्यालय में आज छात्र और प्रशासन हुए आमने सामने हो गए। पुलिस को छात्रों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। राजस्थान यूनिवर्सिटी में कोड ऑफ कंडक्ट की उड़ी धज्जियां। अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी के समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालांकि इस दौरान पुलिस की एबीवीपी समर्थक छात्रों से साथ भी झड़प हुई। आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस गहमागहमी में एक डिप्टी एसपी का सिर फूट गया है। हालांकि, माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।
छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। एनएसयूआई ने रितु बराला और एबीवीपी ने नरेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। आज प्रत्याशी अपने-अपने विभागों में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 23 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दिया जाएगा। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में इस बार भी एबीवीपी ने जातिगत समीकरण साधने का फार्मूला अपनाया है। एबीवीपी ने नरेंद्र यादव को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद रविवार देर रात को पूरे पैनल की घोषणा कर दी है। जिसमें एबीवीपी ने महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पदों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए। राज्य में 2 साल बाद छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। कोरोना काल की वजह से छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगी हुई थी।
राजस्थान की 15 विवि में होंगे चुनाव
राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर, कोटा विश्वविद्यालय कोटा, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर,पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर, राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर, गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जन संचार विश्वविद्यालय जयपुर, डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर और एम.बी.एम. विश्वविद्यालय जोधपुर के साथ ही प्रदेश के 400 सरकारी और 500 से अधिक प्राइवेट कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव होंगे। जहां 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।