REPORT TIMES
चिड़ावा। जानलेवा हमला कर हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले के अनुसार 16 को 2022 को कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए 10-15 लोगों ने गिडानिया निवासी लीलाराम पुत्र सुल्तान सिंह जाट व सुरेंद्र पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने कैंपर की टक्कर मारकर दोनों को नीचे गिरा दिया और लीलाराम के पैरों पर केंपर पर चढ़ा दी थी। कैंपर से उतरे सभी ने रॉड व हथौड़ी से लीलाराम के दोनों पैर तोड़ डाले।
प्रकरण में जयपुर में अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायल लीलाराम के पर्चा बयान के आधार पर चिड़ावा पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी। वारदात के 4 माह बाद फरार चल रहे सुरेंद्र बुगालिया निवासी गिडानिया व आशीष कुमार निवासी पुहानिया को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से वारदात में उपयोग में ली गई गाड़ी, हथियारों को बरामद कर लिया। वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ की जा रही है। टीम में सीआई इंद्रप्रकाश यादव, ईश्वर सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार ,सुरेंद्र आदि शामिल रहे।