REPORT TIMES
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल शनिवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट सचिवालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार कल शनिवार को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसके बाद 5.45 पर मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। कैबिनेट के बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के शामिल होने के आसार है। कैबिनेट की बैठक का औपचारिक एजेंडा जारी नहीं किया गया है। मान जा रहा है कि 19 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है। गहलोत सरकार के 4 साल का कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल को सेलिब्रेट करने के लिए कई बड़े आयोजन भी कर सकती है। ऐसे में सरकार के 4 साल के कार्यकाल की वर्षगांठ से कुछ माह पहले होने वाला यह मानसून सत्र काफी महत्वपूर्ण होगा। माना जा रहा है कि इस सत्र के दौरान सरकार कई ऐसे महत्वपूर्ण विधेयक पास करना चाहेगी। जिसे आगामी दिनों में सियासी रूप से भुनाकर राजनीतिक लाभ लिया जा सके। कैबिनट की बैठक में आधा दर्जन एजेंडो पर मुहर लग सकती है।
मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू
राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. सरकार और विधानसभा स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है की यह विधानसभा के सातवें सत्र की बैठक होगी। बैठक में कई नए विधेयक पास होने की भी संभावना जताई जा रही है। विधानसभा सत्र को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
विधानसभा की कार्यवाही 28 मार्च को स्थगित कर दी गई थी
इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही 28 मार्च को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। बताया जा रहा है आगामी विधानसभा सत्र काफी हंगामेदार रहेगा क्योंकि अगला वर्ष चुनावी वर्ष है लिहाजा मौजूदा विधानसभा सत्र में ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार विभिन्न मसलों पर देखने को मिल सकती है. वहीं प्रदेश सरकार आने वाले विधानसभा सत्र में कई विधेयक पारित करने के लिए रख सकती है।