Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

चिड़ावा के सरकारी कॉलेज में 495 विद्यार्थियों मे किया मतदान, छात्रसंघ चुनावों के प्रति विद्यार्थियों में नजर आया उत्साह

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के एकमात्र सरकारी महाविद्यालय मास्टर हजारीलाल राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनावों को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आया। युवाओं ने दोपहर एक बजे तक चली शांतिपूर्ण  मतदान प्रक्रिया में अच्छी भागीदारी निभाई और 546 में से 495 विद्यार्थी मतदाताओं ने वोट का प्रयोग किया । मतदान प्रक्रिया में कॉलेज प्राचार्य डॉ.रेणू सांगवान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार, चुनाव मंडल सदस्य निशा शर्मा, इंद्रा सैनी, विक्रम, संजय मरोडिया ने सहयोग दिया। मतदान प्रक्रिया के दौरान एसडीएम संदीप चौधरी ने भी मतदान स्थल का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान सीआई इंद्रप्रकाश पूनिया की अगुवाई में पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। मतदान के दौरान तीन युवकों को मतदान प्रक्रिया के दौरान बार – बार कॉलेज के सामने चक्कर लगाकर परेशान करने पर हिरासत में लिया गया। मतदान के बाद मत पेटियों को पुलिस जाब्त  के बीच उप कोष कार्यालय में ले जाकर रखवाया गया। यहां सुरक्षा में पुलिस के जवान तैनात किए गए।  चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अंकित थालौर, कनक, भवानीसिंह, विरेंद्र कुमार और हेमंत सैनी, उपाध्यक्ष के लिए ऋषिकेश, पंकज, पलक में, महासचिव के लिए अजय कुमार, अमित कुमार, दीपक ओला और संयुक्त सचिव पद के लिए अंजू वर्मा, अमित कुमार, सलोनी आदि प्रत्याशी के बीच मुकाबला हैं। शनिवार को सुबह दस बजे वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Advertisement

Related posts

अरड़ावता के दो वार्डों के लोगों को एक साल से पेयजल संकट

Report Times

7th Pay Commission : लंबे समय बाद केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt. Employee) को खुश करने वाली खबर आ रही है.

Report Times

भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल में बदला बच्चा, परिवार को लड़का बताकर सौंपी लड़की

Report Times

Leave a Comment