REPORT TIMES
चिड़ावा- शहर के निकटवर्ती सुलताना कस्बे के रामलीला मैदान मे शनिवार को सडक सुरक्षा व परिवहन राज्य मंत्री बृजेन्द्र ओला का नागरिक अभिन्दन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान ओला ने सुलताना कस्बे में करवाये गये एक दर्जन भर विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह झाझडिय़ा ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में चिडावा पंचायत समिति प्रधान इंद्रा डूडी ,प्रताप सिंह झाझडिय़ा,रामकरण झाझडिय़ा,हिरेन्द्र धनखड, भरत सिंह,विकास अधिकारी रणसिंह मौजूद रहे। पधारे अतिथियो का माल्यार्पण कर।स्वागत किया गया मंत्री ओला को ग्रामीणों ने शाफा पहनाकर माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कस्बे के राजकीय विद्यालय मे विज्ञान संकाय,पावर हाउस से टेकडा मोड तक गन्दे पानी की निकासी व सडक निर्माण, नाहरबाडी से पानी निकासी सहित करीब पन्द्रह विकास कार्यो की।मांग को ओला ने जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
इस दोरान जुगलाल धिंवा, गुरदयाल धिंवा, रामनारायण कुमावत, शीशराम धिंवा, सुमेर सिंह पीटीआई,मोहर सिंह,शिवकुमार,विरेन्द्र सिंह,अशोक सिंह,सुनील जानू, राजेन्द्र झाझडिय़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन व ग्रामीण महिला-पुरूष उपस्थित रहे। सरपंच घीसालाल ने सभी का आभार प्रकट किया मंच का संचालन खलील बुडाना ने किया।
Advertisement