Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

बांसवाड़ा में माही नदी पुल के नीचे लावारिस हालत में मिली 4 दिन की मासूम, CCTV फुटेज से होगी मां की तलाश

REPORT TIMES : बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई. जहां शनिवार दोपहर 4 दिन की नवजात बच्ची को माही नदी के पुल के नीचे छोड़ दिया गया. मासूम बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीर रुके और जब नजदीक जाकर देखा तो वह पुल के नीचे बारिश के पानी में लावारिस हालत में मिली.

राहगीरों ने सुनी थी बच्ची के रोने की आवाज

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के अगरपुरा इलाके की है, जहां दोपहर करीब 12 बजे एक बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने जाकर देखा तो दंग रह गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर थाने से एएसआई मौके पर पहुंचे.और बच्ची को कब्जे  में लेकर उसे तुरंत परतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

लगभग 3 दिन की है मासूम 

प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची करीब 3 दिन की है. उसका वजन करीब 3.5-3.75 किलोग्राम है.फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ है. बच्ची को निगरानी में रखा गया है और जरूरी मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज के जरिए होगी माता पिता की खोज

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि वह अब सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय पूछताछ के जरिए बच्ची के परिजनों की तलाश कर रही है. इसके अलवा उसके मिलने वाले इलाके और आसपास के गांवों में बी पूछताछ की जा रही है.साथ ही एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है.और चिकित्सा विभाग की भी मदद ली जा रही है. बच्ची को लेकर पुलिस जानकारी दी कि वह मासूम के  स्वस्थ होने के बाद उसे बालिका गृह में भेजा जाएगा, जहां उसकी बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जाएगी.

Related posts

राज्य को जंगलराज में ले गए नीतीश कुमार, बिहार की जनता तोड़ेगी नेताओं का भ्रम: भाजपा का वार

Report Times

Air India Express : एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा एक्शन, एक साथ बीमार का हवाला देकर सामूहिक छुट्टी पर जाने वाले 300 में से 25 क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकाला

Report Times

DRDO में निकली बम्पर भर्ती: 31 अगस्त तक कर सकेंगे अप्लाई, इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन; 1 लाख तक मिलेगी सैलरी

Report Times

Leave a Comment