Report Times
latestOtherकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसीकरस्पेशल

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में राष्ट्रीकृत एवं निजी बैंकों, बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधिगण के साथ बैठक का किया आयोजन

REPORT TIMES

Advertisement

सीकर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 9 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर धर्मराज मीणा के द्वारा सीकर न्यायक्षेत्र स्थित राष्ट्रीकृत एवं निजी बैंकों के जिला समन्वय अधिकारीयों, बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधिगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सचिव ने बताया कि 9 मार्च को ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन माध्यम से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में धारा 138 एन.आई.एक्ट, सिविल प्रकरण, एम.ए.सी.टी. प्रकरण, पारिवारिक प्रकरण एवं फौजदारी राजीनामें योग्य अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement

जिसके संबंध में सीकर न्यायक्षेत्र स्थित न्यायालयों में लंबित बैंक एवं वित्तीय संस्थान के धन वसूली के लम्बित सिविल मामलों (सिविल वाद इजाय, आर्बिट्रेशन अवार्ड की इजराय) एवं धारा 138 एन.आई. एक्ट के फौजदारी मामलों (केवल रूपये 10.00 लाख तक की राशि के मामले) के साथ-साथ इसी प्रकृति के प्री-लिटिगेशन श्रेणी के मामलों के लिए विशेष प्री-काउंसलिंग कैम्प 21 फरवरी से 23 फरवरी 2024 के मध्य एवं 29 फरवरी 2024 व एक मार्च 2024 को आयोजित किये जायेंगे तथा जिला मुख्यालय एवं तालुका विधिक सेवा समितियों पर प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर 26 फरवरी 2024 को एवं ऐसे पंचायत मुख्यालय, जो कि तहसील अथवा उप-तहसील मुख्यालय भी है पर 27 फरवरी 2024 को डोर-स्टेप कांउसलिंग कैम्प आयोजित किये जायेंगे। बैठक में उपस्थित बैक, बीमा कम्पनियों प्रतिनिधिकगण को अपने अधिकाधिक प्रकरणों को लोक अदालत में रखवाये जाने एवं पक्षकारान् के प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से करवाने के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक, बीमा कम्पनियों को अपने प्री-लिटिगेशन प्रार्थना-पत्र 2 मार्च से पूर्व ऑनलाईन व ऑफलाईन माध्यम से रैफर करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सचिव द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन, आयोजन एवं लोक अदालत के समय आने वाली परेशानी एवं उनके निवारण के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

गंगा में बिना मेडल बहाए हरिद्वार से लौटे पहलवान, नरेश टिकैत ने सरकार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम

Report Times

भोपाल: लोगों के देखते-देखते उफनाती झील में डूब गया बड़ा बोट, वीडियो हो रहा है वायरल

Report Times

चिड़ावा: प्रगणकों को दिया प्रशिक्षण

Report Times

Leave a Comment