REPORT TIMES
चिड़ावा। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अनिल लांबा ने बीसीएमओ के रूप में सोमवार को पदभार संभाल लिया। डॉ.जयपाल लांबा ने लाम्बा को कार्यभार सौंपा। इस मौके पर उप प्रधान विपिन नूनियां, प्रो. केएम मोदी, सीडीपीओ डॉ.प्रभा लांबा, डॉ.रघुवीर मील,

डॉ.जेपी धायल, डा.विकास बेनीवाल, डॉ.नरेंद्र तेतरवाल, डॉ.टीना ढाका, डॉ.अनिता पायल, डॉ.निर्मला, डॉ.सतीश भगासरा, डॉ.प्रेरणा सैनी, डॉ.प्रीतम यादव, पूर्व शिक्षा उप निदेशक रमेश पूनियां, लांबा गोठड़ा सरपंच संजय सैनी, अनिल कटेवा बख्तावरपुरा, महावीर खुडाना, वरिष्ठ पार्षद कोच राजेंद्रपालसिंह आदि मौजूद थे।
Advertisement