Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंभोपालमध्यप्रदेश

सागर में चार चौकीदारों का सिर फोड़कर हत्या करने वाला सिरफिरा हत्यारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बाहर सोने वाले लोगों की करता था हत्या

REPORT TIMES

Advertisement

चार चौकीदारों का सिर फोड़कर हत्या करने वाले सिरफिरे सीरियल किलर को भोपाल के बैरागढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। सागर और भोपाल में 2-2 हत्याएं कर चुका था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी  कैमरे के आधार पर हुई। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा, बहुत कठिन टास्क था सागर पुलिस को बधाई देता हूं, आरोपी को मोबाइल की लोकेशन के माध्यम से पकड़ा गया है सीरियल किलर है पूछताछ जारी है सागर के बाद भोपाल में भी उसने एक हत्या की थी।

Advertisement

Advertisement

सागर वापस लाया जा रहा हत्यारा

Advertisement

सागर के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे वापस सागर ले जा रही है।

Advertisement

सोने वाले सिक्योरिटी गार्डों को मारने के मिशन पर था

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “हत्यारे की पहचान शिवप्रसाद के रूप में हुई है। वो केसली, सागर का रहने वाला है। हत्यारे ने 6 हत्याएं करने की बात कुबूल की हैं। पूछने पर उसने बताया कि वो सिक्योरिटी गार्डों को मारने के मिशन पर है। वो ऐसे सिक्योरिटी गार्डों को टार्गेट करता था जो ड्यूटी के दौरान सोते रहते थे।

Advertisement

लगाई गईं थीं 10 टीमें

Advertisement

इससे पहले सागर में उसने अलग-अलग जगहों पर चार और 72 घंटे में ही तीन सुरक्षा गार्डों को मार गिराया था। 250 पुलिस कर्मियों की 10 टीमें पिछले दो दिनों से उसकी तलाश कर रही थीं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

नए साल के दूसरे दिन तुला समेत इन 4 राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी

Report Times

वह एक चूक,100 पेज की रिपोर्ट, 3 कमांडो बर्खास्त :अजीत डोभाल

Report Times

द्रौपदी मुर्मू बनी भारत की पहली आदिवासी और सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति

Report Times

Leave a Comment