Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंभोपालमध्यप्रदेश

सागर में चार चौकीदारों का सिर फोड़कर हत्या करने वाला सिरफिरा हत्यारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बाहर सोने वाले लोगों की करता था हत्या

REPORT TIMES

चार चौकीदारों का सिर फोड़कर हत्या करने वाले सिरफिरे सीरियल किलर को भोपाल के बैरागढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। सागर और भोपाल में 2-2 हत्याएं कर चुका था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी  कैमरे के आधार पर हुई। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा, बहुत कठिन टास्क था सागर पुलिस को बधाई देता हूं, आरोपी को मोबाइल की लोकेशन के माध्यम से पकड़ा गया है सीरियल किलर है पूछताछ जारी है सागर के बाद भोपाल में भी उसने एक हत्या की थी।

सागर वापस लाया जा रहा हत्यारा

सागर के पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे वापस सागर ले जा रही है।

सोने वाले सिक्योरिटी गार्डों को मारने के मिशन पर था

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “हत्यारे की पहचान शिवप्रसाद के रूप में हुई है। वो केसली, सागर का रहने वाला है। हत्यारे ने 6 हत्याएं करने की बात कुबूल की हैं। पूछने पर उसने बताया कि वो सिक्योरिटी गार्डों को मारने के मिशन पर है। वो ऐसे सिक्योरिटी गार्डों को टार्गेट करता था जो ड्यूटी के दौरान सोते रहते थे।

लगाई गईं थीं 10 टीमें

इससे पहले सागर में उसने अलग-अलग जगहों पर चार और 72 घंटे में ही तीन सुरक्षा गार्डों को मार गिराया था। 250 पुलिस कर्मियों की 10 टीमें पिछले दो दिनों से उसकी तलाश कर रही थीं।

Related posts

राजस्थान में जलभराव से निपटने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित, ड्रेनेज सिस्टम के साथ बन रही नई सड़कें

Report Times

पेयजल को लेकर प्रदर्शन : चार वार्डों के लोग हुए जलदाय कार्यालय में इकट्ठे

Report Times

राजस्थान में बढ़ रहा एक घातक संक्रमण, 1 जुलाई को 11 लोग हुए संक्रमित… 3 की अब तक हो चुकी है मौत

Report Times

Leave a Comment