Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीति

आम आदमी पार्टी के बने प्रदेश प्रवक्ता विकास शर्मा

REPORT TIMES

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ एक प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची जारी कि जिसमें पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और बुलंदशहर विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी रहे विकास शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है ,उनके अलावा मुकेश कुमार ,तरुनिमा श्रीवास्तव,प्रिंस सोनी,इंद्रेश सोनकर को भी प्रवक्ता बनाया गया है।बुलंदशहर से विकास शर्मा के नाम की घोषणा से कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है,पार्टी के साथियों ने उनके निवास पहुँच कर और सोशल मीडिया के माध्यम से उनको बधाई दी।

विकास शर्मा ने कहा कि अन्ना आंदोलन और पार्टी की स्थापना से लेकर आजतक जो भी ज़िम्मेदारी पार्टी नेतृत्व ने मुझे सोपी है उसको पूरे मनोयोग से निभाया है,और आगे भी सभी मुद्दों पर आम आदमी पार्टी का पक्ष जनता के बीच पूरी मज़बूती से रखा जाएगा।आजकल जिस प्रकार सत्ताधारी पार्टी झूठे प्रचार के माध्यम से पार्टी के नेताओ को ईडी,सीबीआइ और इंकमटेक्स का दुरुपयोग कर फँसाने का काम कर रही है,साथ ही उत्तरप्रदेश में जनहित के सभी मुद्दों पर पार्टी का पक्ष रखने के लिए प्रवक्ताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है ,जिसके लिए मैं पूरी तरह तैयार हूँ।विकास शर्मा ने प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह का इस नियुक्ति के लिए आभार व्यक्त किया।ज़िला अध्यक्ष शेलेंद्र सिंह ,महासचिव संजय मित्तल,सोरभ शर्मा,चंद्रभान राजा,बॉबी शर्मा,आशु घोष,विपुल पाठक,रवि शर्मा,दीपक माकड़ी,सूर्यप्रताप सिंह,दीपक आज़ाद,दीपक गर्ग,ब्रजेश अवस्थी,शरद भारद्वाज, जितेंद्र पाल आदि लोगों ने विकास शर्मा का स्वागत किया।

Related posts

दोस्त से लेकर एक्स बॉयफ्रेंड तक, साक्षी हत्याकांड की जांच में शामिल हैं ये 6 किरदार

Report Times

बजट में मिल सकती है पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रॉनिक्स पर राहत

Report Times

पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए यमुना एक्सप्रेस वे के लुटेरे, वाहनों पर पत्थर मारकर अंजाम देते थे वारदात

Report Times

Leave a Comment