REPORT TIMES
चिड़ावा। युवा खुद के बिजनेस की ओर से आर्कषित हो रहे है तथा युवा बिजनेस में रूचि रखेंगे तो रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। ये कहना है चिड़ावा पंस के पूर्व प्रधान एवं पिलानी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रहे कैलाश मेघवाल का। मौका था पिलानी के लोहारू रोड स्थित बालाजी टाईल्स एवं मार्बल्स ट्रेडिंग कंपनी के उदघाटन का। मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे पूर्व प्रधान ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान का रामचंद्र मिस्त्री एवं महेंद्र ढाका की अगुवाई में माला एवं साफा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान पूर्व प्रधान बजरंग नेहरा, कप्तान भानाराम मोरवा, राजकुमार सिंह पाथडिया, शीशराम मेघवाल, सुरेंद्र बिशनपुरा, प्रेमसिंह बिशनपुरा, महेंद्र सिंह धत्तरवाला, मोहरसिंह महला, दलीपसिंह धत्तरवाल, संदीप, बलवीर जांगिड, लीलाधर, महीपाल डुलानिया, सत्यनारायण जांगिड़, हवासिंह, रामदेव महला, ईश्वरसिंह महला, महेंद्र सिंह, करण सिंह, महेश पारीक, जगदीश जांगिड़, नौरंग सैन, रोहिताश मेघवाल, महेंद्रसिंह मेघवाल, जयकरण ढाका, सुबेदार दलीप सिंह, पूर्व सरपंच जितेंद्र सिंह, बजरंगसिंह, गिरवीर सिंह, पोस्टमैन महावीरसिंह, बजरंग सिंह त्यागी, ईश्वर सिंह त्यागी, संदीप पारीक भाजपा महामंत्री, अशोक पारीक, उम्मेदसिंह चौहान, तेजसिंह चौहान, सीताराम वर्मा, सुभाष वर्मा, विनोद वर्मा आदि कई मौजूद रहे।
Advertisement