Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंनागौरमेघालयराजनीतिराजस्थान

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार के खिलाफ बयान बाजी की

REPORT TIMES
‘अडानी डूबा तो देश के सारे बैंक डूब जाएंगे’ राज्यपाल मलिक ने इशारों में पीएम मोदी को लिया निशाने पर
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इशारों ही इशारों में पीएम मोदी पर फिर हमला बोला है। राज्यपाल मलिक ने कहा कि अड़ानी को एयरपोर्ट दे दिए। अडानी डूबा तो देश के सारे बैंक डूब जाएंगे।
‘अडानी डूबा तो देश के सारे बैंक डूब जाएंगे’ राज्यपाल मलिक ने इशारों में पीएम मोदी को लिया निशाने पर
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इशारों ही इशारों में  मोदी पर फिर हमला बोला है। राज्यपाल मलिक ने राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना कस्बे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सात एयरपोर्ट अडानी को दे दिए हैं। बड़ी-बड़ी संस्थाएं दे दी हैं। इतना कर्जा दिलवा दिया गया है कि वो डूबा तो देश के सारे बैंक डूब जाएंगे। ग्रामोत्थान विद्यापीठ में रविवार को आयोजित रजत जयंती समारोह में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। आंदोलन अभी है। जरूरत पड़ी तो दुबारा होगा। इस देश का किसान दोबारा लड़ेगा। इस बार की लड़ाई निर्णायक होगी। तब मैं भी रहूंगा। सब छोड़ छाड़कर। मलिक ने कहा कि बिना एमएसपी के किसानों का भला नहीं होगा। जितनी चीज किसान पैदा करता है, पिछले दस साल में उसकी कीमत कम हुई है और जितनी किसान खरीदता है, उसकी कीमतें बढी है। नतीजा यह है कि किसान की खरीदने की ताकत कम हो गई।
मलिक ने कहा कि हमें कुरीतियों को छोड़कर बालिका शिक्षा पर खर्च करना चाहिए। अनावश्यक खर्च करने व लोगों को खाना खिलाने की बजाए बालिकाओं की शिक्षा पर खर्च करें, ताकि वे बड़ी अधिकारी बन सकें। मलिक ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में समाज में महिलाओं की स्थिति मजबूत हुई है। अमेरिका में विदेश मंत्री रही डॉलर विजा रायस का उदाहरण देते हुए कहा कि दुबली-पतली और गहरे सांवले रंग की विजा रायस शक्ल सूरत में साधारण से भी नीचे थी। लेकिन अपनी पढाई के बूते पर वो अमेरिका की विदेश मंत्री बनी। मलिक ने कहा कि मैं 2200 कोस से चलकर आया हूं, मुझे जब भी किसी शैक्षणिक संस्थान में बुलाया जाता है तो मैं डायरी नहीं देखता हूं, तुरंत हां कर देता हूं। शिक्षा के उजियारे से महिला वर्ग में आई तरक्की पर बोलते हुए उन्होंने कहा मैं पांच राज्यों में गर्वनर रहा हूं, सब जगह मुझे बुलाया जाता है
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : बावलिया बाबा के समाधि स्थल से एसपी ने रवाना किया जागरूकता रथ

Report Times

Tata Group की इस कंपनी ने साल में कमाया बंपर मुनाफा, अब निवेशकों को देगी तगड़ा डिविडेंड

Report Times

मध्यप्रदेश में एक आठ साल के बच्चें की गोद में उसका मृत छोटा भाई , एंबुलेंस का इंतजार करता रहा परिवार

Report Times

Leave a Comment