REPORT TIMES
चिड़ावा। रा उ मा वि सारी के खेल मैदान में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सारी और अरडावता के मध्य खेला गया जिसमें सारी विजेता रहा ।अरडावता उप विजेता रहा। तीसरे स्थान पर केहरपुरा कला रहा। शुटिंग वॉलीबॉल में नूनिया गोठड़ा विजेता रहा। उपविजेता ओजटू रहा है। तीसरे स्थान पर किशोरपुरा रहा है। बालिका वर्ग में वॉलीबॉल में केहरपुरा कला विजेता रही और उपविजेता धतरवाला रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य पीरामल सिंह पूनिया ने की। मुख्य अतिथि सारी सरपंच उम्मेद सिंह बराला रहे । अति विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी चिड़ावा रणसिंह चौधरी थे। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा,कयूम अली, नरेंद्र झाझड़िया, अरडावता सरपंच प्रतिनिधि नरेश राज़, पूर्व उप प्रधान सरजीत चौधरी, मनोज पचार, मातूराम मावर, हरिसिंह पचार, रवि दीवान, कुलवंत बराला, कैलाश मेघवाल, सज्जन सिंह पचार, जयपाल सिंह, रमेश चन्द्र कटेवा, अंकित कटेवा आदि थे। संचालन व्याख्याता अशोक गोयल ने किया।
Advertisement