REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के चौरसिया मंदिर में बावलिया बाबा महिला भक्त मंडल की बैठक हुई। जिसमें लम्पी रोग से पीड़ित गायों की देखरेख और दवा खातिर सहयोग करने का निर्णय लिया गया। महिला भक्त मंडल अध्यक्ष पूनम चौरसिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी से सहयोग की अपील की। इस तरह कुल 9,500 रुपए नगद और डेढ़ हजार रुपए की दवा एकत्र की गई।

ये रुपए और दवा लेकर महिला मंडल की टीम श्री कृष्ण गौशाला पहुंची और यहां गौशाला कमेटी के मंत्री उमेश चौधरी, राजेश वेद, अनिल मालानी को राशि और दवा भेंट की। इसके बाद महिलाओं ने गौशाला के मंदिर में हरी कीर्तन भी किया। इस दौरान मंडल की राजकुमारी तिवाड़ी, आशा अग्रवाल, चंद्रकांता मिश्रा, विमला शर्मा, सरोज मोदी, ममता, संगीता भगेरिया, सविता भगेरिया, संतोष केडिया, मंजू भीमराजका, पुष्पा पोद्दार, सरोज टेलर आदि महिलाएं और चौरासिया मंदिर महंत विनोद चौरासिया मौजूद रहे।
Advertisement