REPORT TIMES
चिड़ावा। गौवंश में फैली लंपी बीमारी ने हर किसी को झकझोर दिया है। हर कोई गौवंश की सेवा में जुटा है। इस सेवा की कड़ी में चिड़ावा के मुस्लिम समाज के दो युवा ले शामिल हैं। आरिफ खान व नावेद अली भी बेसहारा गौवंश की सेवा कर इंसानियत का धर्म निभा है।

कोविड रिलीफ सोसाइटी के बैनर तले पीड़ित गौ वंश के लिए ये आयुर्वेदिक दवाओं के लड्डू तैयार करने में मदद करते है और फिर इन लड्डुओं को लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर लम्पी रोग ग्रसित गौवंश को अपने हाथों से खिलाकर उनकी सेवा भी करते नजर आ रहे हैं। इस सेवा भावना की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

Advertisement