REPORT TIMES
चिड़ावा। गायत्री परिवार, चिड़ावा की ओर से आचार्य डॉ.रामगोपाल केडिया की प्रेरणा से श्रीकृष्ण गोशाला में लंपी बीमारी के निवारण के लिए यज्ञ किया गया। जिसमें गुग्गल, गिलोय, कपूर, केसर, लौंग, इलाइची, जौ, हवन सामग्री तथा समिधा, आम, गुलर, जांटी, हारसिंगार, तुलसी आदि सामग्री काम में ली गई।

वैदिक मंत्रों के द्वारा रोग निवारण आहुतियां लगाई। आचार्य चंद्रपालसिंह, रामेश्वरलाल भारद्वाज, अशोक व्यास, शंकरलाल वर्मा, गोपीराम सैनी, विद्याधर सोनी, शारदा सोनी ने 108 विशेष मंत्रों तथा महामृत्युंजय मंत्रों से आहुतियां दी।
Advertisement