Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मशुभारंभहैल्थ

भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने छापड़ा में किया चिकित्सा शिविर का उद्घाटन दिनभर चले शिविर में 115 रोगी लाभान्वित 

REPORT TIMES
चिड़ावा.पिलानी विधानसभा के छापड़ा गांव में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर चिकित्सा शिविर लगाया गया। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से सेवा पखवाड़े के तहत लगे शिविर में नाक, कान और गला रोग की जांच कर दवाइयां दी गई। जिसका शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री और भाजपा नेता राजेश दहिया ने किया। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को देशभर में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें दो अक्टूबर तक विभिन्न जनसेवा से जुड़े कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने जनसेवा के कार्यों में सहयोग देने की बात कही।
बाद में प्रकोष्ठ संयोजक डॉ.सुरेंद्र सिंह ने रोगियों की जांच कर दवाइयां दी गई। शिविर में आए ग्रामीणों की बीपी, शुगर की जांच की गई। शिविर में 115 रोगी लाभांन्वित हुए। इस अवसर पर डूलानिया मंडल संयोजक होशियार शर्मा, महावीर स्वामी, बुधराम भोजा का बास, शीशराम, समुंद्रसिंह, रतू यादव, गौरीलाल, धर्मपाल प्रजापत, नंदलाल यादव, लक्ष्मणसिंह शेखावत, तेजपालसिंह, उदयसिंह, बलवानसिंह, रतनसिंह, दीपचंद, रतिपाल,  सज्जन धींधवा अगुणा, अशोक धींधवा बिचला, गिरवरसिंह शेखावत छापड़ा, बाबूलाल लीखवा आदि उपस्थित थे।
Advertisement

Related posts

दवा फैक्ट्री के लाईसेंस ऑनलाईन जारी करने वाला हरियाणा बना देश का पहला प्रदेश

Report Times

3 घंटे चला ऋषभ पंत का बड़ा ऑपरेशन! करीब 8 सप्ताह बाद उठेगा भारतीय स्टार

Report Times

लोहिया स्कूल में नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर कार्यशाला

Report Times

Leave a Comment