REPORT TIMES
चिड़ावा.पिलानी विधानसभा के छापड़ा गांव में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर चिकित्सा शिविर लगाया गया। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से सेवा पखवाड़े के तहत लगे शिविर में नाक, कान और गला रोग की जांच कर दवाइयां दी गई। जिसका शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री और भाजपा नेता राजेश दहिया ने किया। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री दहिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को देशभर में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें दो अक्टूबर तक विभिन्न जनसेवा से जुड़े कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने जनसेवा के कार्यों में सहयोग देने की बात कही।

बाद में प्रकोष्ठ संयोजक डॉ.सुरेंद्र सिंह ने रोगियों की जांच कर दवाइयां दी गई। शिविर में आए ग्रामीणों की बीपी, शुगर की जांच की गई। शिविर में 115 रोगी लाभांन्वित हुए। इस अवसर पर डूलानिया मंडल संयोजक होशियार शर्मा, महावीर स्वामी, बुधराम भोजा का बास, शीशराम, समुंद्रसिंह, रतू यादव, गौरीलाल, धर्मपाल प्रजापत, नंदलाल यादव, लक्ष्मणसिंह शेखावत, तेजपालसिंह, उदयसिंह, बलवानसिंह, रतनसिंह, दीपचंद, रतिपाल, सज्जन धींधवा अगुणा, अशोक धींधवा बिचला, गिरवरसिंह शेखावत छापड़ा, बाबूलाल लीखवा आदि उपस्थित थे।
Advertisement