REPORT TIMES
चिड़ावा। कर्मचारी बोर्ड द्वारा कनिष्ठ अभियंता सिविल भर्ती परीक्षा में शाहपुर गांव का लाड़ला अमित थालौर पुत्र मनीराम का पीडब्ल्यूडी में कनिष्ठ अभियंता के पद पर चयन हुआ। जिससे लेकर पूरे गांव मे उत्साह का माहौल है।

अमित के पिता मनीराम पहले से ही RAC में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं। पूरे गांव ने मिलकर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। इस मौके पर युवा नेता शाहपुर देव थालौर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष थालौर ,राका डांगी,अरविन्द, अंकित थालौर, धर्मवीर, प्रमेन्द्र, पवन चांद, सोनू, राहुल, विवेक थालौर, नगेश, बंटी शर्मा सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
Advertisement