Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया : एसडीएम ने किया शुभारम्भ, प्रभारी डॉक्टर्स को दिए पार्किंग, सफाई व्यवस्था और वार्डों में भीड़ नियंत्रित करने के निर्देश

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के राजकीय दुर्गा देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ एसडीएम संदीप चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं से बातचीत की और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने योग्य हैं तो रक्तदान जरूर करें। इस दौरान एसडीएम ने कोरोना की तीसरी डोज भी लगवाई। उन्होंने अस्पताल के वार्डों का दौरा भी किया। महिला एवं बच्चा वार्ड में एसडीएम ने महिलाओं की भीड़ देखकर डॉक्टर्स को फटकार लगाई और वार्ड में मरीज के पास केवल एक तीमारदार को ही रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी सख्ती से सुधारने के निर्देश दिए। एसडीएम के साथ बीसीएमओ डॉ. अनिल लाम्बा, सी एच सी सुमनलता डॉ. सुमनलता कटेवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, नर्सिंग अधीक्षक रण सिंह, लेखाधिकारी नरेंद्र चौधरी, संजय नूनिया, कपिल कटेवा सहित अस्पताल के अन्य डॉक्टर्स व स्टाफ मौजूद रहा। रक्तदान शिविर में मास्टर हजारीलाल राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी रक्तदान किया।

Related posts

‘किसी पार्टी ने नहीं दिया पिछड़ों को हक’- लखनऊ में विपक्ष पर गरजे शाह

Report Times

विराट कोहली ने आउट होने के बाद खोया आपा, दर्शकों से लड़ने लगे

Report Times

Leave a Comment