REPORT TIMES
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर में जिला आबकारी अधिकारी को लाईसेंस शुदा शराब की दुकान के गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में तीन लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने यह राशि आरोपी की कार से बरामद की है. कार्रवाई ACB मुख्यालय के निर्देश पर ACB की अलवर-द्वितीय इकाई ने की है. ACB अधिकारियों ने बताया कि, उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार अहीर को परिवादी से 3 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा है.
शराब की दुकान की लोकशन पास करने के लिए ली रिश्वत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ACB की अलवर-द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी. जिसमें उसकी लाईसेंस शुदा शराब की दुकान के गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार अहीर ने 6 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग की थी.
ACB अलवर ने की कार्रवाई
सूचना के मुताबिक एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी अलवर-द्वितीय इकाई के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेश कुमार अहीर को परिवादी से 3 लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारी की गाड़ी बरामद किये रिश्वत के पैसे
एसीबी के डीएसपी परमेश्वर लाल ने बताया कि आरोपी आबकारी अधिकारी ने दो दिन पहले 3 लाख रुपये ले लिए थे और बाकी तीन लाख की डिमांड कर रहा था. इसका सत्यापन करने के बाद आज ट्रैप की कार्रवाई की गई और इसको 3 लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने यह तीन लाख रुपये अपनी गाड़ी में ही रखवाए थे. जहां से उन्हें बरामद कर लिया गया है. परिवादी ने बताया कि शराब के गोदाम की लोकेशन को पास करने के लिए यह अधिकारी बार-बार चक्कर लगवा रहा था.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में अलवर की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी के अलवर के बुधविहार स्थित सरकारी आवास पर सर्च कार्रवाई जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.