REPORT TIMES
चिड़ावा। सूरजगढ़-लोहारू बाईपास तिराहे पर सोमरा मैरिज गार्डन में शेखावाटी वॉर डांस कंपीटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने एकल और सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। नृत्य प्रतियोगिता में राजस्थान शिक्षण संस्थान का दबदबा रहा तथा राजस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। महालक्ष्मी ज्वैलर्स, पायल हॉस्पिटल, राजमंगलम होटल, लोहिया सीसै स्कूल, पेटेंट फैशन, बार्बर क्लब, बिजारणियां टाइल्स, योगेश मेडिकल, कजारिया टाइल्स आदि के सहयोग से हुए कार्यक्रम में हरियाणवी कलाकार राममेहर महला, मीता बडोदा व सुनील कुमावत ने भी प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में राजस्थानी, पंजाबी, देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने एकल और सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। ठेकेदार देशराज सोमरा की देखरेख में हुए कार्यक्रम में मुम्बई के आशीष चौधरी, कर्ण सिंह, निहारिका, सोनिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत में पंस सदस्य और भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा व अंकिता योगी के नेतृत्व में कलाकारों व अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ, पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, उप प्रधान विपिन नूनिया, पूर्व प्रधान नीता यादव, डॉ. हरि सिंह पायल, योगेश सैनी, रविंद्र बिजारणियां, संदीप कटेवा, विजेंद्र राव, आशु स्वामी, कुलदीप सिंह ढाका, अशोक सिंह तंवर, विजेंद्र चारावास, भूनेश सैनी, पूजा शर्मा आदि मौजूद थे।
Advertisement